Custom Search

Saturday, October 13, 2007

हिन्दी संस्करण: "हरितवाहिनी"

वृक्षारोपण कार्य महान्, पर्यावरण में दो योगदान।
यह संकल्प हमारा है, ये ही अपना नारा है।
वृक्षारोपण कार्य महान् ------------------।।

नदियों में ना हो ये प्रदुषण, कहीँ ना हो जल संकट रे।
नदियों में ना हो ये प्रदुषण, कहीँ ना हो जल संकट रे।
जल के अपव्यय का हो निदान, वृक्षारोपण कार्य महान् ।
यह संकल्प हमारा है, ये ही अपना नारा है।
वृक्षारोपण कार्य महान्-------------------।।

कहीँ ना हो ये वायु प्रदुषण, हम ये बीड़ा उठायेंगे।
बिना बात ना हार्न बजायें, धुआं नही फेलायेंगे ।
वायु शुद्ध बनाना है, ढेरों पेड़ लगाना है।
वृक्षारोपण कार्य महान् ------------------।।

ऊंच नीच की तोड़ दीवारें, हर जन को सम्मान मिले।
भेद भाव की गिरा दीवारें, जीने का अधिकार मिले ।
मानसिक प्रदुषण मिटाना है, धर्म एकता लाना है।
वृक्षारोपण कार्य महान् ------------------।।

No comments: